Doctors की इस जिद की सजा मरीज को मिली

मन्दसौर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन कमी से एक युवक की मौत का मामला समने आया है . 25 वर्ष अज्जू की एक सड़क दुर्घटना में काफी हदत घायल हो गए थे . परिवार के लोग उनको मंदसौर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे . उपचार के लिए भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने युवक का सही इलाज नहीं किया . जिसके कारण दर्द से और तकलीफ से युवक तड़पता रहा और पलंग पर वह तड़प तड़प कर कहता रहा कि मुझे ऑक्सीजन लगा दो,,मुझे ऑक्सीजन दो,, लेकिन डाक्टरों का कहना था कि पहले एक्सरे करवाएगें फिर आपको को वार्ड में शिफ्ट कर दे उसके बाद ऑक्सीजन लगाएगे . लेकिन अज्जू को ऑक्सीजन नहीं मिला . जिसके बाद उस की मौत हो गई . बताया जाता है कि ऑक्सीजन के 5 सिलेंडर थे और पांचों सिलेंडर खाली थे . लोगो का कहना है कि अस्पताल में आक्सीजन सिलेण्डऱों की कमी हमेशा बनी रहती है

(Visited 21 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT