पूरे प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत कुरूद विधानसभा में बेहतर रहा है … यह क्षेत्र मंत्री अजय चन्द्राकर का विधानसभा क्षेत्र है … जहां पर 89 फीसदी वोटिंग हुई है …. लेकिन दिव्यांगों के मामले में धमतरी में 67 फीसदी दिव्यागों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया …विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों में दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था जरूर की गई थी …. लेकिन अधिकारी उन्हें वहां तक नहीं ला सके …. धमतरी जिले में 3 हजार 445 दिव्यांग मतदाता है ….. जिसमें 1136 ने ही मतदान में हिस्सा लिया है …. बाकी 2309 मतदान से वंचित रहे…..