दीवाली के पर्व पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पूरे देश में दीपो का उत्सव दीवाली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया वही दूसरी और छिंदवडा जिले में लगातार 32 वर्षो से अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन ने सर्वोदय अहिंसा अभियान के अन्तर्गत सदस्यों ने शहर के अलग अलग स्कूलों में जाकर बच्चो को बढ़ते प्रदुषण, उससे होने वाली बीमारियो एवं हानियों के बारे में जानकारी दी गई . साथ ही बच्चो को दीपावली में पटाखे न फोड़कर उससे बचने वाली राशियों से गरीब बच्चो की क मदद करे और खुशियाँ बाटने की अपील की थी.अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं वीतराग विज्ञानं पाठशाला के छोटे छोटे बच्चो ने वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धो को कपडे फल, मिठाईया तथा भोजन कराया , बच्चो के किया गए इस कार्य को बुजुर्गो ने भी सराहा .वही बच्चो को ऐसा कार्य करने पर ख़ुशी. इस दौरान बुजुर्ग के स्वास्थ्य की जांच के लिए निःशुल्क शिविर का भी आयोजन किया गया था. न्यूज लाइव एमपी छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट

(Visited 81 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT