रायगढ़ की बेटी निशा पटेल ने 10 वीं में पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखने वाली निशा रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के छोटे से गाँव तरदा की रहने वाली हैं। निशा पटेल ने सीजी बोर्ड में 10 वीं में 99.33 प्रतिशत अंक ला कर प्रदेश में टॉप किया है।
निशा पटेल अभिनव विद्या मंदिर की छात्रा है। और उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया है। उनका कहना है कि आगे चल कर वे बायोलोजी विषय लेते हुए डॉक्टर बनना चाहती है। उनके पिता पेशे से किसान हैं। और अपनी बेटी की कामयाबी से काफी खुश है।