आज के समय में पढ़े-लिखे लोगों को भी ढंग की नौकरी नहीं मिलती और अगर मिल भी जाए तो उन्हें मनमुताबिक सैलरी नहीं मिलती. लेकिन लंदन के नाइट्सब्रिज में एक कपल ने ऐसी नौकरी निकाली है. जिसे जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल कपल को एक ऐसा शख्स चाहिए. जो उनके दो कुत्तों की देखभाल कर सके. इसके बदले वो उस शख्स को सालाना 29 लाख रुपये सैलरी देने को तैयार हैं .दरअसल, यह कपल काम के सिलसिले में ज्यादातर घर से बाहर रहता है. जिस कारण पालतुओं का ध्यान उतने अच्छे से नहीं रख पाता जैसे रखना चाहिए. यही कारण है कि अब वे एक केयरटेकर की तलाश में हैं. इस केयरटेकर को अच्छी-खासी सैलरी के साथ छह कमरों वाला एक घर भी रहने को मिलेगा. कपल ने अपने विज्ञापन में वे सारी चीजें कही हैं. जिसकी वह केयरटेकर से उम्मीद रखते हैं. इसमें लिखा है. हमें ऐसे केयरटेकर जिस पर भरोसा किया जा सके मेहनती हो और कुत्तों से प्यार करता हो तभी तो वह हमारे मिलो और ऑस्कर की देखभाल कर पाएगा. अगर वह खाना बनाना जानता हो तो बहुत अच्छा रहेगा और हां. उसके पास कुत्तों की देखभाल का अनुभव होना चाहिए. फिट और हेल्दी हो और ब्रिटेन में काम करने का अधिकार भी रखे .