मप्र के 13 मेडिकल कॉलेजों के 3300 से अधिक सीनियर डॉक्टर्स 7 वें वेतनमान की मांग को ले कर भोपाल पहुचे है . इस दौरान पूरें mp के अस्पतालों की कमान जूनियर डॉक्टर्स के हाथ में रहेगी. वे कमलनाथ सरकार ये मांग करने आ रहे हैं की उन्हें भी 7 वें वेतनमान का लाभ मिले .7 वें वेतनमान और अन्य मांगों को लेकर विरोध करने के लिए डॉक्टर्स आज राजधानी में जुटे. Gandhi-Medical-College से रैली निकाल कर मुख्यमंत्री निवास तक जाएगें . dr एसोसिएशन का कहनाा है की सरकार द्वारा दिया गया 7 वें वेतनमांग dr के लिए सिर्फ एक छलावा है.