फरीदाबाद में बिल्डर ने आग के ढ़ेर पर रेत के महल बना दिए. दरसल दयालबाग क्षेत्र में रहने वाले फ्लेट्स वासी आजकल डर के साय में जी रहे है. उन्हें यह चिंता सताती रही की है . की जिस छत के नीचे वह रहते है .वह छत के उनके ऊपर न गिर जाए . दरअसल दयालबाग क्षेत्र के सेक्टर 39 स्थित बिल्डिंग नंबर बी-3 के रहने वाले करीब दस परिवारों का आरोप है की उनके फ्लैट्स के साथ एक बिल्डर लगातार निर्माण कार्य कर रहा है. जिसके चलते उनके मकानों में गहरी दरारे पड़ गयी है . और प्लास्टर के बड़े बड़े टुकटे टूटकर आये दिन किसी ना किसी पर गिरते रहते है. इस बात की शिकायत उन्होंने उक्त बिल्डर से करीब छह महीने पहले भी की थी लेकिन उसने उन्हें आश्वासन दे दिया था. वहीं अब जब हालात और गंभीर हो गए है . और बिल्डिंग गिरने के कागार पर है ऐसे में उक्त बिल्डर उनकी सुन ही नहीं रहा है .और उलटा उन्हे धमकियां दे रहा है . की जो बिगाड़ना हो बिगाड़ ले. इसी बात से परेशान होकर फ्लेट्स के निवासियों ने इकठ्ठा होकर फ़्लैट के बाहर प्रदर्शन किया और उक्त बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं इस बात की शिकायत सीएम विंडो से भी की उन्हें उम्मीद है की सीएम विंडो से उन्हें उचित इन्साफ मिलेगा .