फांसी के लिए तैयार हुआ खास फंदा, खास रूई से बनती है रस्सी

निर्भया के गुनहगारों को फांसी कब होगी. ये तय हो या न हो लेकिन देश में फांसी के फंदे तैयार करने का काम जोर शोर से शुरू हो गया है. कैदियों को फांसी देने से पहले इसकी खास तैयार होती है. क्योंकि गले में झूलने वाला ये फांसी का फंदा कोई आम रस्सी से नहीं बनता. इस फंदे के लिए खास रस्सी तैयार होती है. जो पंजाब में उगने वाली रूई से बनाई जाती है. जिसके एक सूत में 900 धागे होते हैं. कुल 7200 धागों से रस्सी तैयार की जाती है. 3 किलो 950 ग्राम वाली ये रस्सी 184 किलो तक का वजन उठा सकत है. जिसकी लंबाई 60 फीट तक होती है. फंदा बनने की तैयारी के साथ ये अटकलें लगने लग गई हैं कि निर्भया के दोषियों को अब जल्द फांसी होगी.

(Visited 103 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT