नपा सब इंजीनियर व ड्राइवर के अपहरण मामले में मास्टर माइंड एक विकलांग 8 लोग गिरफ्तार

#shujalpur
#mp
#apharad
#firoti
शुजालपुर नगर पालिका के सब इंजिनियर राहुल गुप्ता व उसके ड्राइवर सतीश का शुजालपुर से अपहरण कर बदमाशो ने 5 घंटे बंधक बना कर रखा खा . बाद 60 लाख की फिरौती मांग कि और दोनों को 60 हजार की लूट कर छोड़ दिया . मामले मे शुजालपुर पुलिस ने कार चलाने वाले एक विकलांग दो नाबालिक सहित 8 आरोपी गिरफ्तार किये है. लक्जरी कार से नौकरी के लिए आना-जाना करने की वजह से इंजीनियर राहुल गुप्ता का अपहरण किया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान विकलांग अपहर्ता को गोद में उठाकर कोर्ट ले जाना पड़ा . इस गैंग ने इंजीनयर का एटीएम लेकर पैसे निकलवाये गए. पुलिस ने सभी आरोपीयों को पकड़ कर अदालती कार्रवाई शुरु कर दि है. शुजालपुर से अंकित पाटीदार कि रिपोर्ट
व्हीएस द्विवेदी, एसडीओपी शुजालपुर

(Visited 113 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT