रायगढ़ के मेडिकल कालेज अस्पताल में अनियमितताओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बिलासपुर संभाग के कमिश्नर भरत लाल बंजारे ने सोमवार को मेडिकल कालेज अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कालेज हास्पिटल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर नाराजगी जताई वहीं अनियमितताओं को दूर करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मेडिकल कालेज अस्पताल में दो दिन पहले ब्लड सैंपल गलत देने से हुई महिला की मौत के मामले में भी जांच का आश्वासन दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि कमिश्नरों को महीने में एक दिन जिला अस्पताल का निरीक्षण के निर्देश शासन ने दिया है जिसके तहत वे निरीक्षण के लिए आए हैं। जांच के बाद रिपोर्ट शासन को भेजा जाएगा।