रायपुर में गांधी और आधुनिक भारत के विषय पर आयोजित सेमीनार को सीएम भूपेश बघेल ने संबोधित किया … इस दौरान उन्होंने युवाओं को नशीहत देते हुए कहा कि युवाओं को गांधी के आदर्शों पर चलकर आधुनिक भारत का निर्माण करना चाहिए…. इस सेमिनार का आयोजन गांधी जी के 150 वीं जयंती के अवसर पर पं. रविशंकर विश्ववविद्यालय के आडिटोरियम में किया गया है… जो तीन दिनों तक चलेगा….
सेमिनार को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने गांधी जी के विचारों और आदर्शों को प्रासंगिक माना….