सनावद। नगर के ग्रामीण क्षेत्र अंजरुद के एक नाले में पिछले कई दिनों से मगरमच्छ को देखे जाने की बात ग्रामीण कह रहे थे। जिसके बाद वन मंडल द्वारा इस गांव का निरीक्षण किया गया था। जहां रविवार को रेस्क्यू कर एक मगरमच्छ को पकड़ा गया। जबकि अन्य दो मगरमच्छों की तलाश विभाग के आला अधिकारी कर रहे हैं। वन मंडल के डीएफओ संजीव झा ने बताया कि ग्राम अंजरुद में मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी। जिस पर शनिवार को निरीक्षण के बाद रविवार को वन विभाग ने टीम बनाकर रेस्क्यू किया