नवरात्रि पर जमा गरबा के रंग

रतलाम श्री कालिकामाता सेवा मण्डल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित शारदीय नवरात्रि महोत्सव में अष्टमी पर गरबारास का आयोजन किया गया. इसमें रंगगुलाल से सराबोर महिलाओं ने जमकर गरबारास किया. मां कालिका का शृंगार किया. मां के दर्शन करने सुबह से शाम तक लम्बी कतारें लग रही है. दशहरे पर शाम 7 बजे रामजी की सवारी झिलमिल झांकीयों के साथ निकाली जाएगी. रामरथ पर राम, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में कार्यकर्ता मोजुद रहेंगे . यह सवारी नगर प्रमुख मार्गो से होती हुई नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी यहां अंहकार रूपी रावण के पुतले का दहन कर विजयादशमी मनाई जायेगी . न्यूजलाइव के लिए रतलाम से सुनील खरे की रिपोर्ट

(Visited 31 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT