नवरात्रि के बाद शरद पूर्णिमा पर गरबे का आयोजन कई जगह किया गया जिसमें कहीं प्रतियोगिता तो कहीं कृष्ण के रास किए गए शरद पूर्णिमा पर उज्जैन की महापौर मीना जोनवाल ने भी सिंधी समाज के गरबा उत्सव में जमकर रास किया इस दौरान समाज के कई युवक युवती एक साथ राज करते नजर आए ।