गरियाबंद में ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है वहीं पीएचई के अधिकारी लोगों की परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मैनपुर ब्लॉक के ग्राम बुर्जाबहाल में पीएचई विभाग ने लाखों रुपए की लागत से पानी की टंकी बनवाई है। साल भर पहले बनी इस टंकी का उपयोग अभी तक नहीं हो पा रहा है। जब इस बारे में सरपंच से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया कि पीएचई के अधिकारियों ने घटिया क्वालिटी का मोटर पंप लगाया जो कुछ ही दिनों में खराब हो गया जिसके कारण टंकी में पानी नहीं चढ़ पा रहा है। मोटर खराब होने की जानकारी सरपंच ने लिखित में पीएचई विभाग के अधिकारियों को दे दी है लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पूर गर्मी बीत जाने के बावजूद दूसरी मोटर नहीं लगवाई गई और न ही खराब मोटर को सुधरवाया गया। पूरे गर्मी के मौसम में लोग पानी के लिए परेशान होते रहे और नदी नालों में गड्ढा खोदकर पानी निकालकर उपयोग करते रहे। अब देखना है कि पीएचई विभाग के अधिकारी कब इस गांव की सुध लेते हैं।