रायपुर के सीएम आवास में चल रहे हरेली उत्सव में सीएम भूपेश बघेल के नए—नए रूप देखने को मिल रहे हैं… यानि कि मुख्यमंत्री महोदय उत्सव के पूरे मजे ले रहे हैं.. पहले सीएम बघेल ने गेड़ी पर सवार होकर सबको चौंका दिया उसके बाद सीएम बघेल ने लट्टू चलाकर लोगों को हतप्रभ कर दिया… सीएम बघेल ने कुशलता से लट्टू घुमाया और हाथ पर लेकर सबको चौंका दिया