digvijay singh ने BJP सांसद पर गेंहू चोरी का आरोप लगा !

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार बीजेपी पर हमला किया है…हमला करने की वजह किसानों की अनदेखी है.दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ जिले के प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए.इतना ही नहीं उन्होंने स्थानीय बीजेपी सांसद रोडमल नागर को गेहूं चोर तक बता दिया . हाला की दिग्विजय सिंह के इस बयान पर bjp ने पलट वार किया है . और इस के साथ ही bjp ने दिग्विजय सिंह के लगाए गए आरोपों पर सबूत भी मांगा है. आप को बता दे की शिवराज सरकार का दावा है .कि राज्य में रिकॉर्ड स्तर पर गेहूं की खरीदी हुई है . लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी bjp के दावे को झूठ बता रही है .
#gehu kharidi mp
#shivraj singh chauhan
#Congress
#mpnews
#newslivemp
#bjp
#digvijay singh

(Visited 96 times, 1 visits today)

You might be interested in