नकली Ghee बनाने वाली Factory में छापा

डेयरी से अगर आप पनीर या घी खरीदकर रोजाना इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर आपके होश उड़ा देगी. पुलिस ने श्योपुर के जयदुर्गे दुग्ध भंडार पर छापा मार कर नकली घी और पनीर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. कच्चा माल लाकर यहां बड़े पैमाने पर नकली घी और पनीर बनाया जा रहा था.और फैक्ट्री में तैयार घी, पनीर की बिक्री की ही जाती थी, साथ ही शहर की तमाम डेयरियों को सप्लाई भी की जाती थी. पुलिस ने काफी मात्रा मे घी और पनीर बरामद किया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. सभी के खिलाफ पुलिस रोड लाइन में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई चल रही है . न्यूजलाइवएमपी के लिए श्योपुर से मयंक दुबे की रिपोर्ट

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT