बिलासपुर ने एक बार फिर अपना परचम लहराया हुए, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। बिलासपुर को यह उपलब्धि सबसे ज्यादा मतदाता शपथ पत्र भरने पर मिली है। इससे पहले यह रिकॉर्ड गुजरात के नर्मदा जिले का था। यह रिकॉर्ड बिलासपुर के पूर्व कलेक्टर पी. दयानंद पाण्डेय के नाम पर बना है।इसमे 2लाख 19 हजार से अधिक मतदाताओं ने शपथ पत्र भरा था।
विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिऐ जिले भर के 2 लाख से अधिक मतदाताओं ने शपथ पत्र भरे थे । गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में शपथ पत्र भरने के लिए जिले भर की सातों विधानसभाओं में कुल 8 सौ 98 केंद्र बनाए गए थे।