खबर है कि नोटबंदी के बाद कालेधन को बाहर निकालने के लिए मोदी सरकार एक और काम
करने जा रही है. जी हां वापस नोटबंदी नहीं होगी लेकिन ऐसा ही कुछ नई स्कीम होगी सोने के
लेकर जिससे सरकार आपके पास के कालेधन का पता लगाएगी और उससे मोटा टैक्स भी
वसूलेगी.
सरकार जल्द ही गोल्ड के लिए ऐम्नेस्टी स्कीम ला सकती है, जिसके तहत सरकार को सोने का
हिसाब देना होगा न केवल हिसाब देना होगा बल्कि बिना बिल वाले सोने पर टैक्स चुकाना होगा.
टैक्स कितना होगा इसे लेकर कहा जा रहा है कि
टैक्स तीस प्रतिशत और सेस के साथदो तीन प्रतिशत ज्यादा हो सकता है. जानकारो की माने तो
सोने के रूप में लाखो करोडो का काला धन है और अगर सरकार ये स्कीम लाती है तो नोटबंदी
के बाद कालेधन के खिलाफ यह सबसे बड़ा कदम होगा. इसे नोटबंदी के ही अलगे चरण के रूप
में देखा जा रहा है. हांलाकि हाल फिलहाल सरकार ने इस तरह के किसी स्कीम के बारे में
इनकार कर दिया है.