मंदसौर जिले में दीन दहाडे बाइक सवार बदमाशों ने युवराज सिंह चौहान को तीन गोली मारी . जिसके बाद बाइक सवार फरार हो गयें . युवराज सिंह चौहान शहर के हिंदूवादी नेता के नाम से जाने जाते थे . गोली की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई . वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाकेबंदी शुरू कर दी घटना अभिनंदन नगर रेलवे अंडरपास के पास होटल की है . वही घायक युवराज सिंह चौहान को जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसके बाद उनको मृत घोषित कर दिया गया और पुलिस की जाच चल रही है .न्यूज लाइव एमपी के लिए मंदसौर से शाहरुख मिरजा की रिपोर्ट .