राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म गुड न्यूज 27 दिसबंर को रिलीज हो गई है. फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी अहम रोल में हैं. गुड न्यूज आईवीएफ के सब्जेक्ट पर है. सोशल मीडिया पर मूवी को काफी सराहा जा रहा है. लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म में सभी स्टार्स की एक्टिंग भी शानदार बताई जा रही है. लोग फिल्म को 4 स्टार्स दे रहे हैं. अक्षय कुमार करीना कपूर मुंबई का एक अपर-मिडिल-क्लास कपल होता है. शादी के सात साल बाद भी दोनों माता-पिता बनने की जद्दोजहद में फंसे हैं. दीप्ती यानि की करीना कपूर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चिंतित होती हैं और हर जी-तोड़ कोशिश भी करती हैं. लेकिन कुछ हासिल नहीं होता है। ऐसे में ये कपल आईवीएफ कराने के बारे में शोचता है . वहीं दूसरी ओर दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी होते हैं. चंडीगढ़ का ये कपल भी प्रेग्नेंसी को लेकर परेशान रहता है. इन्हें जब आईवीएफ के बारे में पता चलता है तो उसे कराने के बारे में शोचते हैं.डायरेक्टर राज मेहता ने फिल्म को बहुत ही क्रिस्प रखा है और खींचा नहीं है. फिल्म के शुरू से लेकर आखिरी तक कॉमेडी का भरपूर टच है. गुड न्यूज कहीं भी बैड न्यूज में तब्दील नहीं होती है. इस पुरी काहानी में आपको सब कुछ देख ने को मिलेगा , एक अच्छी कहानी , कोमेडी , डरामा और अक्षय कुमार और करीना कपूर ने अच्छी एक्टिंग की है. बाकी स्टार्स भी शानदार हैं. बस कुछ मिसिंग है तो वो कियारा आडवाणी की एक्टिंग जिसने लोगो को बहुत निराश किया है