Diabetes रोगियों के लिए अच्छी खबर, यहां लगा जागरूकता शिविर

मधुमेह यानि डायबिटीज. एक ऐसी बीमारी जो अमूमन हर घर को अपनी चपेट में ले रही है. लेकिन इस मर्ज से डरने की नहीं इसे समझने की जरूरत है. वो इसलिए ताकि डायबिटीज होने से पहले ही उसके बचाव के इंतजाम हो सकें. जबलपुर के डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव भी इसी मुहिम में जुटे हैं. वो शहर में रैलियां निकाल रहे हैं और शिविर भी आयोजित कर रहे हैं ताकि लोग डायबिटीज को समझ सकें और उसकी रोकथाम के लिए जागरूक हों. डॉ अभिषेक के मुताबिक जागरूकता ही डायबिटीज से बचाव का उपाय है. वर्ल्ड डायबिटीज डे के उपलक्ष्य में जबलपुर में ये रैली और शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिसमें ढाई सौ से ज्यादा लोग रिजस्ट्रेशन करवा चुके हैं.इस रैली में बड़ी संख्या में शहर के विद्यार्थियों ने शिरकत की. और लोगों को मधुमेह से होने वाले खतरों से आगाह किया. डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव समय समय पर मधुमेह रोगियों के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम करते रहे हैं. ताकि लोग इस रोग से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बच सकें. जबलपुर से न्यूज लाइव एमपी डॉट कॉम की रिपोर्ट.

(Visited 114 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT