गुना जिले में मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच बहने वाली पार्वती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। पार्वती में अचानक पानी आने से नदी पर बने एमपी और राजस्थान को जोड़ने वाले पुल के खंबे डूब गए हैं। पानी अभी भी घटने के बजाय और बढ़ रहा है जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं वहीं मोतीपुरा पावर प्लांट जाने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी नदी उतरने का इंतजार कर रहे हैं। पुल पर पानी होने की वजह से मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच संपर्क टूट गया है। पुल के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है वहीं मध्य प्रदेश से राजस्थान जाने वाले लोग इस जाम में फंसे हुए हैं। नदी में पानी बढ़ने के कारण राजस्थान के कोटा में एडमीशन के लिए जाने वाले कुछ स्टूडेंट भी फंस गए हैं एडमिशन की आखिरी तारीख निकल जाने से उनके भविष्य का सवाल खड़ा हो गया है। दोनों तरफ के लोग अब पार्वती नदी का पानी कम होने की प्रार्थना कर रहे हैं।