शहर की सफाई व्यवस्था लड़खड़ाने के कारण पिछले लंबे समय से लोग परेशान हैं. न ही कचरा उठ रहा है. शहर के लोग शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई तक नहीं हो रही. पिछले दो माह से आए दिन सफाई कर्मियों की हड़ताल ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. मंगलवार को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गंदगी देखकर सफाई करने के लिए फावड़ा लेकर नाले में उतरे गए . नगर निगम के अफसर हरकत में आए. समस्या पूरे शहर की है, लेकिन कार्रवाई उपनगर ग्वालियर में ही हुई. रामा जी का पुरा में नाली की सफाई करने उतरी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर. कल कचरा ना उठाने पर 10 कर्मचारी हो चुके हैं बर्खास्त.