ग्वालियर में लॉक डाउन के बीच पुलिस ने पकड़े 17 लाख रुपए

ग्वालियर में लॉक डाउन के बीच पुलिस की सतत चेकिंग कारगर साबित होती नजर आ रही है. जहां लोग आवश्यक सेवाएं वस्तुओं का बहाना लेकर कई अन्य अनैतिक कार्य भी कर रहे हैं. इस बीच ग्वालियर के फुलवाग चेकिंग प्वाइंट पर पड़ाव थाना पुलिस ने दो शातिर युवकों को 17 लाख रुपए के साथ पकड़ा है. पकड़े गए दो शातिर युवक लक्ष्मी गंज क्षेत्र के रहने वाले हैं .और बाइक पर सवार होकर दूध के डब्बे एवं सब्जी के थैलों के अंदर 17 लाख रुपए रख कर ले जा रहे थे. लेकिन उससे पहले चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने दोनों युवकों को धर दबोचा. साथ ही पकड़े गए युवक यह रुपए कहां से लाए अभी तक स्पष्ट नहीं बता सके हैं. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि लॉक डाउन के बीच हवाले का काम किया जा रहा है .
ग्वालियर से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट

(Visited 49 times, 1 visits today)

You might be interested in