आराधना म्युजिकल ग्रुप ने सोमवार की शाम स्थानीय ओमप्रकाश टाकीज में संगीत निशा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में सरस्वती पूजन किया गया. इसके बाद ग्रुप सदस्यों एवं श्रोताओं ने राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय का नारा बुलंद किया गया. जिसके बाद बड़वानी से आई मोना नाहर ने अपनी सुरीली प्रस्तुति से शुरुआत की. जाने क्यों लोग मोहब्बत करते है शानदार गायक अनूप गोयल ने तू मेरी जिंदगी है गीत से जोरदार शुरुआत की , रवि राठौड़ ने तुम अगर साथ देने का वादा करो…, नैंसी गोयल ने बेपनाह है आजा…, पिता पुत्र की जोड़ी प्रिंस अग्रवाल और प्रियांश अग्रवाल ने ओ राजू है डेडी…., एड नारायण जाधव मेरा चांद मुझे आया है नजर.., डॉ ओपी गंगे ने लायी वी ना गई ते निभाई वी ना गई…, मनोज अहिरे और मोना नाहर ने मेरी किस्मत में तू नही शायद…,आदि गीतों पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया . सेंधवा से हेमंत गर्ग कि रिपोर्ट