वही छिंदवाड़ा की ये छोटी ट्रेन सिर्फ इतिहास के पन्नों में ही नजर आएगी नैरोगेज ट्रैन की यादो को संजोए रखने के लिए छिंदवाड़ा के रेलवे स्टेशन में नेरोगेज इंजन को धरोहर के रूप में स्थापित किया गया है. 10 घण्टे की कड़ी मशक़्क़्क़त और 4 क्रेनों के माध्यमों से अधिकारियो की देखरेख में देर रात प्लेटफॉर्म में स्थापित किया गया. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे .वही प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ इस इंजन का अनावरण करने और रेलवे स्टेशन का निरिक्षण करने आगामी दिनों में आने वाले है .आज छिंदवाड़ा के लोगो ने पुरे सम्मान के इन नैरोगेज ट्रैन को प्लेटफॉर्म पर स्थापित किया. न्यूजलाइवएमपी के लिए छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिर्पोट.