सागर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की छात्राएं कमरों में पानी भरने से परेशान हैं. तेज बारिश होते ही छात्रावास के कमरों में पानी भर जाता है. छात्राओं का काफी समय पानी निकालने में लग जाता है. ऐसे हालात में इन्हें खाना भी पलंग पर रखकर बनाना पड़ता है. इस छात्रावास में करीब 110 छात्राएं रहती हैं.पानी भरने पर एक कमरे में 8 से 10 छात्राओं को रहना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में हालात बद से बदतर हो गए हैं. छात्राओं की समस्या है की पानी निकालने की परेशानी से उन्हें कोई निजात नहीं दिला रहा. उनका पूरा समय कमरों से पानी निकालने में बीत जाता है.