ICC World Cup 2019 के अपने पहले मैच में ही टीम India ने South Africa को 6 विकेट मात देकर विजयी शुरुआत की है। ICC World Cup 2019 में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए South Africa ने 9 विकेट पर 227 रन बनाए। Team India की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए जबकि बुमराह और भुवनेश्वर प्रसाद ने 2-2 विकेट लिए, वहीं कुलदीप ने एक विकेट लिया। बैटिंग करने उतरी Team India की तरफ से रोहित शर्मा ने नाबाद 122 बनाए और Team India ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। इस में मैच में हिटमैन HITMAN ROHIT SHARMA ने कई रिकॉर्ड्स बनाए। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में-
India और S. Africa के मैच रोहित ने बनाए 7 रिकॉर्ड
1. रोहित शर्मा ने One Day Hundreds के मामले में सौरव गांगुली के 22 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
2. रोहित शर्मा ने ओपनर के रूप में Cricket के तीनों प्रारूप में कुल मिलाकर 8 हजार रन पूरे किए।
3. रोहित शर्मा ने विराट कोहली की कप्तानी में 3 हजार वनडे रनों का आंकडा पार किया।
4. रोहित शर्मा वनडे में 700 चौके लगाने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बने।
5. रोहित शर्मा ने रनों के मामले में रॉस टेलर (8026), अफरीदी (8064) और हर्षल गिब्स (8094) का रिकॉर्ड तोड़ा।
6. रोहित शर्मा ICC के किसी बड़े मैच में South Africa के खिलाफ एक मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
7. रोहित शर्मा की 122 रनों की पारी World Cup में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी Indian द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है। सचिन तेंदुलकर ने 1996 में केन्या के खिलाफ 127 रन बनाए थे।