सेना की ताकत में इजाफा

#indian army
#indian defence news
#jabalpur
#mp
#amal nath
आज का दिन सेना में हथियार बनाने और परीक्षण के लिए खास रहा. दरअसल जबलपुर की आर्डिनेश फैकट्री में आज कई सारे हथियारो को परीक्षण किया गया. ये परीक्षण जबलपुर की आर्डिनेश फैक्टरी की लांग रेज में किया गया. जिसमें सबसे ताकतवर 155 एम एम हथियार शामिल थे. इसमें ताकतवर तोप धनुष और सबसे ताकतवर गन शारंग का हो रहा परीक्षण .DG क्वालिटी अशुरेन्स लेफ्टीनेंट जनरल संजय चौहान भी मौजूद रहे . एक साथ पहली बार बैरल और गन का परीक्षण हुआ. अब धनुष की मारक क्षमता 40 और शारंग की 39 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली गन का जबलपुर में ही उत्पादन और परीक्षण होगा जिससे सालाना सेना के बजट में 100 करोड़ से अधिक की होगी बचत .ये हथियार जल्दी ही सेना को उपलब्द हो सकेगे.

(Visited 129 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT