इंदौर में अस्पताल के पीछे टायर गोदाम में लगी आग, मरीजों को करना पड़ा शिफ्ट
इंदौर के एप्पल अस्पताल के पीछे एक टायर के गोदाम में सोमवार देर रात आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. इंदौर के डीएसपी ने बताया कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि, आग की वजह से 5 और 6 मंजिल के साथ-साथ आईसीयू में धुआं घुस गया था . जिसके कारण मरीजों को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया गया है. साथ ही करीब 2-3 रोगियों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा है.आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.