मध्यप्रदेश के इंदौर में बिना बैंड बाजे के एक अनोखी बारात निकली. दूल्हा दौड़ता दिखा और उनके पीछे 50 से ज्यादा बाराती भी ऐसा ही कर रहे थे. यह बारात गणेश नगर में रहने वाले फिजिकल ट्रेनर नीरज मालवीय की थी. उन्होंने शहर के मालवीय दशहरा मैदान से संगम नगर तक 11 किमी दौड़कर बारात लगाई . दूल्हे ने बताया मैं अपनी शादी को खास बनाना चाहता था. इसलिए शादी के लिए बारात दौड़ते हुए ले जाने का प्लान किया . वहीं दुल्हन भी अपने पति के इस सरप्राइज से काफी खुश नजर आईं