इंदौर का देवी अहिल्या एयरपोर्ट अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो गया है। इंदौर से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट सोमवार से शुरू हो रही है। 15 जुलाई से शुरू हुई यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को दुबई जाएगी जबकि दुबई से मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को इंदौर आएगी। एयर इंडिया ने इंदौर से दुबई की फ्लाइट शुरू की है और इस फ्लाइट में 182 सीटें होंगी। जानकारी के मुताबिक इंदौर से दुबई तक का किराया 14 हजार रु., जबकि दुबई से इंदौर का किराया 12500 रु. रखा गया है। इस डायरेक्ट फ्लाइट के शुरू होने से मध्यप्रदेश के लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। अभी दुबई जाने के लिए पहले दिल्ली या मुंबई जाना पड़ता है। इसके कारण समय भी ज्यादा लगता है और किराया भी काफी लग जाता है। इंदौर से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने के बाद अब विदेशों में और भी जगहों के लिए फ्लाइट शुरू होने का रास्ता खुल गया है।