इंदौर एयरपोर्ट पर शनिवार को अव्यवस्था का नजारा देखने को मिला। सीएम कमलनाथ के स्वागत के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर जमा हुए कांग्रेसी पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान जमकर धक्का मुक्की हुई और कांग्रेस के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता इस धक्का मुक्की के शिकार हुए। सीएम कमलनाथ का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे थे। पुलिस ने सुरक्षा के नाम पर इन कांग्रेसियों को परिसर के बाहर ही रोक दिया। इसके बाद इन लोगों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी की। सज्जन वर्मा, बाला बच्चन, शोभा ओझा, तुलसी सिलावट, सज्जन सिंह वर्मा जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी भीड़ में धक्का मुक्की का शिकार हुए। सीएम कमलनाथ के पहुंचने के बाद कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।