जबलपुर के संजीवनी नगर थाने में पदस्थ मीनाक्षी शुक्ला और पंजाब पटियाला में पोस्टेड संदीप पांडे की है यह तस्वीर है शादी की तारीख 4 थी मई लेकिन आज वह शादी के मंडप की जगह सड़क पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रही है .देश संक्रमण के चलते उनकी ड्यूटी गढ़ा में लगा दी गई मीनाक्षी हसबैंड संदीप पांडे भी मिलिट्री में पंजाब पटियाला में पोस्टेड हैं. परिवार ने कोशिश दोनों शादी कर ले लेकिन दोनों ने पहले राष्ट्र की चिंता की और ड्यूटी को अपना धर्म समझा और शादी को कोरोना की जंग जीतने के बाद करने का निर्णय लिया राष्ट्र की सेवा को दोनों ने जरूरी समझा ऐसे योद्धाओं को सलाम .जबलपुर से सुमित शर्मा की रिपोर्ट