जबलपुर-ड्रोन कैमरे से होगी शहर की निगरानी

जबलपुर के दूसरे सबसे बड़े कंटोनमेंट जोन रानीताल सर्वोदय नगर मैं लगभग 20 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं . और पुलिस सीसीटीवी ऑफ ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरे एरिया पर नजर बनाए रखी है . ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आए और संक्रमण का खतरा ना बढ़े. पुलिस के अधिकारी एआईजी ऋषि कुमार एरिया इंचार्ज सत्यनारायण कुशवाहा ने यहां पहुंचकर इन लोगों का हालचाल जाना और आवश्यक वस्तु की पूर्ति की . जबलपुर से सुमित शर्मा कि रिपोर्ट

(Visited 103 times, 1 visits today)

You might be interested in