जबलपुर तहसील के सामने हज़ारों की संख्या में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम सौंपा… ज्ञापन में कहा गया है कि हाइकोर्ट के निर्देश प्रशासन को दिए गए है कि… जो लोग पहाड़ी क्षेत्रों में रह रहे हैं… उनके मकानों को चिन्हित करके ग्रीनबेल्ट के तहत तोड़ने के आदेश दिए गए… जिसके चलते जबलपुर की लाखों गरीब जनता बेघर हो जाएगी… जिन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई अपने मकानों में लगा दी है… वह लोग मकान का अतिक्रमण हो जाने से रास्ते पर आ जाएंगे…. जिसके लिए आज बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और आम लोगों ने मिलकर महामहिम राज्यपाल और प्रदेश सरकार के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है…न्यूजलाइवएमपी के लिए जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट