Jabalpur में गरीबों का सहारा बने BJP नेता, Lockdown में रोज करवा रहे भोजन

पूरे देश की तरह जबलपुर में भी लॉकडाउन के दौरान गरीब और श्रमिक वर्ग के लोग परेशान हैं. लेकिन उन्हें खाने की तलाश में दूसरे मजदूरों की तरह दर दर भटकना नहीं पड़ रहा. यहां बीजेपी नेता राममूर्ति मिश्रा गरीबों के मददगार बन कर सामने आए हैं. जो पिछले 17 दिन से ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई गरीब भूखा न सोए. हर दिन वो अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गरीबों में खाना और अन्य जरूरत का सामान बंटवा रहे हैं. खासबात ये है कि इस पूरी प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
पंडित राममूर्ति मिश्रा, वरिष्ठ बीजेपी नेता
वहीं सांसद राकेश सिंह, रामपुर स्थित जोगनी माता मंदिर के पास. असहाय मजदूरों की सेवा कर रहे पंडित राममूर्ति मिश्रा से मिलने पहुंचे और सेवा कार्य का जायजा लिया. वहीं राकेश सिंह का कहना था कि लोक डाउन के दौरान जो बेसहारा असहाय लोग हैं उनके लिए बीजेपी सरकार काम कर रही है .
राकेश सिंह, सांसद जबलपुर
पंडित राममूर्ति मिश्रा निस्वार्थ सेवा कर रहे है . और उनका कहना है कि जब तक लॉक डॉउन है तब तक ये काम वो करते रहेगें . जबलपुर से सुमित शर्मा कि रिपोर्ट

(Visited 98 times, 1 visits today)

You might be interested in