सीएम भूपेश बघेल के घर में लगी जन चौपाल
मुख्यमंत्री निवास में जनचौपाल सीएम और मंत्रियों ने की लोगों से मुलाकात समस्या सुनकर दिए कार्यवाही के निर्देश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास में बुधवार को जनचौपाल भेंट-मुलाकात का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री डॉं. शिव कुमार डहरिया और महापौर प्रमोद दुबे ने भी नागरिकों से भेंट मुलाकात की और उनसे बातचीत करते हुए उनकी बातों, समस्याओं और कठिनाइयों को सुनते हुए उन पर आवश्यक कार्यवाही करने की पहल की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद चलकर यहां आए एक-एक निःशक्तजन तक पहुँचे और उनसे मुलाकात कर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने जहाँ पीड़ितों से बातचीत करते हुए उनका हौसला बढ़ाया वही जरूरत पड़ने उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता दी और संजीवनी जैसी विभिन्न योजनाओं से सहायता देने के निर्देश दिए। जनचौपाल में अपने गले के कैंसर की बीमारी से लड़ रहे अनूप गुप्ता ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ सीएम से मुलाकात की और बताया कि पैसों की कमी के कारण नया रायपुर के एक निजी कैंसर चिकित्सालय में उनका ईलाज नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री ने उन्हें संजीवनी योजना से लाभान्वित करने के तत्काल निर्देश दिए और अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।