जांजगीर-चांपा के रहने वाले सौरभ जैन ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। और वह अब जिले के पहले सैन्य अधिकारी होंगे। NDA की परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया 202 रैंक हासिल कर सौरभ जिले के पहले आर्मी ऑफिसर बनने जा रहे हैं। सौरभ कपूर के चयन होने की जानकारी मिलने के बाद मानव उसके घर में दीपावली जैसा माहौल बन गया घर के सभी लोग खुश हैं वहीं सौरभ ने बातचीत के दौरान बताया कि सभी लोग अपनी जिंदगी जीते हैं खुद के लिए जीते हैं मगर सैनिक देश के लिए जीता है और वह चाहता है कि वह देश के लिए जिए।