जांजगीर चांपा में बुधवार को अनोखी मतदाता रैली निकाली गई। जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ ने हरी झण्डी दिखाकर शुभकामनाएं दी। स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग ने कचहरी चौक से छाता रैली निकाली।
इस रैला में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति खोखर चखियार, डिप्टी कलेक्टर मेनका प्रधान सहित करीब 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया। रैली में महिलाओं ने आकर्षक रंग का छाता ओढ़कर मतदाता जागरूकता के नारे लगाये।