पखांजुर की बैकंठपुर ग्राम पंचायात का शासकीय स्कूल अव्यवस्था का पर्याय बना हुआ है। यहां ना तो किचन शेड है और ना ही बच्चों के बैठने के लिए सही कक्षाएं। स्कूल की अधिकतर कक्षाएं खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं जिनमें बैठना मौत को दावत देने के समान है। इस वजह से शिक्षक दो कमरों में एक साथ पांच कक्षाओं के छात्रों को बैठाने पर मजबूर हैं। शिक्षकों ने कई बार आला अधिकारियों से पुराने भवन को गिराकर नए भवन के निर्माण की बात कही है। पर सरपंच सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी उनकी बात को अनदेखा किए हुए हैं।