कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने एक ट्वीट क्या किया. सियासी बवंडर खड़ा हो गया है. बीजेपी चुटकी ले रही है और कमलनाथ के मंत्री सवालों से बचने की कोशिश में हैं. ये तो आप जानते ही होंगे अलावा वही शख्स हैं जिन्होंने जयस यानि कि जय आदिवासी युवा शक्ति की स्थापना की है. हाल ही में अलावा ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा है जयस संगठन के युवाओं को समय समय पर जयस पहापंचायत करके अपना शक्ति प्रदर्शन करते रहना चाहिए. ताकि सत्ताधारी पार्टियों को जयस की ताकत का एहसास होता रहे. बाकी सब तो ठीक था लेकिन सत्ताधारी पार्टी वाली बात सियासी दलों को हजम नहीं हई. क्योंकि अलावा खुद सत्ताधारी पार्टी का हिस्सा हैं. ऐसे में बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर चुटकी ले ही ली.