झाबुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर झाबुआ में नेताओं का मेला लगा जहा एक ओर प्रदेश के cm कमलनाथ अपने मंत्रियों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए वही दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान ने भी भानु भूरिया के समर्थन में विशाल सभा को संबोधित किया . दोनों ही नेताओ ने नामांकन रैली निकालकर अपने अपने उम्मीदवारो का नामांकन पत्र दाखिल करवाया. जहा एक ओर शिवराज राष्ट्रीय मुद्दों पर कमलनाथ पर प्रहार कर रहे थे . वही दूसरी ओर कमलनाथ भी बीजेपी व शिवराज पर खूब बरस रहे थे उनका कहना था कि बीजेपी सेठो व अमीरों की पार्टी है. गौरतलब है कि चुनावी परिणाम कुछ भी हो वह तो जनता तय करेगी पर जीत का कहे तो वह भूरिया की जीत होगी चाहे वह कांग्रेस से जीते या भाजपा से.न्यूजलाइवएमपी के लिए झाबुआ से संदीप खत्री की रिपोर्ट