Jhabua vidhansabha election की तैयारियां पूरी. सुरक्षा के लिए तैनात हैं इतने जवान

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. क्षेत्र के 2 लाख 77 हजार 599 मतदाताओं के लिए 356 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 60 संवेदनशील और एक अति संवेदनशील है. जिनकी सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की चार कंपनियां, एसएफ की चार कंपनियां और छह सौ से अधिक जिला पुलिस बल तैनात हैं. कुल मिलाकर 17 सौ से 18 सौ ज्यादा जवान ड्यूटी पर तैनात हैं. साथ ही गुजरात और राजस्थान बॉर्डर और रतलाम, धार, अलीराजपुर बॉर्डर पर भी चैक पोस्ट बना कर स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है. मतदान केंद्रों में 1428 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और 428 कर्मचारियों को रिजर्व बल उपस्थित रहेगा.

(Visited 18 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT