Jharkhand Election में कांग्रेस को बढ़त

झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतेगी. झारखंड की जनता की राय तो यही कहती है. न्यूज लाइव एमपी डॉट कॉम के ओपीनियन पोल में लोगों ने सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस को दिए हैं. न्यूज लाइव एमपी डॉट कॉम के इस पोल में कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी गठबंधन के लिए वोट करवाए गए. जिसमें 53 परसेंट जनता ने कांग्रेस को चुना. जबकि बीजेपी गठबंधन को 44 परसेंट वोट ही मिल सके हैं. शुरूआती दौर की राय जानकर तो यही लगता है कि महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह यहां भी बीजेपी की सीटें घट सकती हैं या फिर सरकार बनाने के लिए भारी जोड़ तोड़ करनी पड़ सकती है.आपको बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 37 सीटें जीती और सहयोगी दल ने छह सीटें जीती. 43 सीटों के साथ यहां बीजेपी की सरकार बनी. जबकि कांग्रेस को केवल 6 ही सीटें मिल सकी थीं. 19 सीटों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी.

(Visited 61 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT