Jitu patwari की ये सलाह तो सही है! क्या सुन रहे हैं cm Shivraj?

#jitupatwari

#cmshivraj

#corona

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब से कुर्सी संभाली है तब से कोरोनावायरस कर मुकाबला कर रहे हैं। पहले अकेले ही इस मुश्किल से जूझते रहे अब नरोत्तम मिश्रा भी उनके साथ हैं। दोनों अपने अपने स्तर पर काम कर रहे हैं पर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इसके विज्ञापनों पर और खुद की ब्रांडिंग पर भी कम समय खर्च नहीं कर रहे। और यही बात कांग्रेस को खटकने लगे हैं । खासतौर से कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने सरकार के विज्ञापनों पर खासी नाराजगी जताई है। इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना को मामलों पर ध्यान खींचते हुए पटवारी ने सीएम शिवराज को बड़ी सलाह दे डाली है ।

(Visited 134 times, 1 visits today)

You might be interested in