कांकेर के एडीजे प्रशांत कुमार शिवहरे के अफसर कालोनी स्थित घर में तीन बच्चों के साथ मादा भालू घुसने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। ये मादा भालू भोजन पानी की तलाश में भटकते भटकते रिहायशी इलाके में आ गई और अफसर कालोनी पहुंच गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने भालुओं को पकड़वाकर जंगल में छुड़वाया। पिछले कई दिनों से यहां रिहायशी इलाकों में भालुओं की आमद बढ़ गई है और इनसानों पर हमले की भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। वन विभाग इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई कर पाने में नाकाम है।