अभी कुछ दिन पहले ही तो कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर मध्यप्रदेश में एक्टिव हुए हैं. तब अटकलंा फिर तेज हो गईं कि सिंधिया के नाम का ऐलान बतौर प्रदेशाध्यक्ष जल्द होने वाला है इसलिए वो सक्रिय हैं. लेकिन अब एक बार फिर ऐसी खबर आई है. सिंधिया का प्रदेशाध्यक्ष बनने का सपना फिर अधूरा रह जाएगा. राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री जीतू पटवारी ने दावा किया है कि सिंधिया प्रदेशाध्यक्ष नहीं बनेंगे. जीतू का कहना है कि सीएम कमलनाथ ही पीसीस चीफ हैं और उन्हीं के नेतृत्व में अगला निकाय चुनाव लड़ा जाएगा. अब इस बात का तो साफ मतलब है कि सिंधिया का पीसीसी चीफ बनने का रास्ता अब भी साफ नहीं है.